युगल सैनी के धुआधर नाबाद शतक बदौलत रवि ब्रदर्स क्लब की लेट रतन सिंह बॉस क्रिकेट कप में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ़ द मैच युगल सैनी के शानदार नाबाद शतक 180 रन 102 बॉल 20 /4 7/6 प्रणव राजवंशी 67 शुभम बिश्नोई 2/18 अंकित भड़ाना 2/19 के शानदार खेल से रवि ब्रदर्स क्लब 328 /6 ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे लेट श्री रतन सिंह बॉस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जी एन सी सी सीनियर्स 170 /10 को 158 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पराजित टीम की और से अभिषेक शर्मा ने 31 प्रिंस लम्बा 24 प्रतीक 31 और कारन शर्मा 3/78 का खेल शानदार रहा। मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड युगल सैनी को नावेद आलम अंपायरजी ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7