मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारी 21 अप्रैल तक कर सकते है मतदान- प्रभारी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया

गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार गाजियाबाद—12 लोकसभा में 26 अप्रैल को मतदान होने हैं, जिसके क्रम में पोस्टल बैलेट प्रभारी/ अपर जिलाधिकारी(भू0अ0) शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने बताया कि लोक सभा क्षेत्र गाजियाबाद—12 में मतदान 26 अप्रैल को होना है तथा इस कार्य हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीएसी, चुनाव में लगे वाहन के ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, चुनाव ड्यूटी में लगें कर्मियों को जो 12-गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता है परन्तु उनकी ड्यूटी गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के बाहर लगी हुई है और वे 26 अप्रैल के चुनाव के दिन गाज़ियाबाद में नहीं रहेंगे उन्हें पोस्टल बैलट पेपर से मतदान की सुविधा दी गई है। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदान कर्मी /चुनाव ड्यूटी में तैनात व्यक्ति जो 12—गाजियाबाद लोकसभा के वोटर है और उनकी ड्यूटी भी 12 गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में लगी है उन्हें इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट(ईडीसी) जारी किये जा रहे है। ईडीसी प्राप्त करने वाले चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मी /व्यक्ति अपने ड्यूटी के मतदान बूथ पर ईवीएम के माधयम से करेंगे। आईटीएस कॉलेज मोहन नगर और कलक्ट्रेट में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर पोस्टल बैलट पेपर से मतदान और ईडीसी जारी करने की सुविधा दी गई है। चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीएसी, चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन के ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर जो गाजियाबाद लोकसभा के मतदाता है परन्तु उनकी ड्यूटी गाज़ियाबाद से बाहर लगी है वे अपना मतदान पोस्टल बैलट के माधयम से 21 अप्रैल तक आईटीएस कॉलेज या कलक्ट्रेट में स्थापित फैसिलिटेशन पर अपने ड्यूटी आर्डर और अपने आईडी के साथ कर सकते है या ईडीसी (चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र) प्राप्त कर सकते है। आवश्यक सेवा से सम्बंधित विभाग जिसमें रेलवे, डाक विभाग, स्वास्थ्य, यातायात, मेट्रो, बिजली विभाग, मीडिया आदि सम्मलित है वे अपना मतदान 12 डी फार्म के साथ तथा सम्बंधित विभाग के नोडल अधिकारी के प्रमाणीकरण क साथ कलक्ट्रेट में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर में पोस्टल बैलट के माध्यम से कर सकते है।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7