अंजन्या सूर्यवंशी के धमाकेदार शतक से टीम एमआईएल ने पहली जीत दर्ज की
गाजियाबाद। ओपनिंग मैच में अंजन्या सूर्यवंशी के धमाकेदार शतक से कारण टीम एमआईएल ने फर्स्ट जीत दर्ज की 40-40 ओवरों के मैच में एमिल ने टॉस जीता और पहली बल्लेबाजी की, टीम ने 348 बनाए जिसमें आंजनेया सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 148 रन बनाए या 86 गेंदों में जिसमें उन्होंने 15 चौके या 6 छक्के लगाए।साथ ही पार्टिक रमन ने भी 51 रन का योगदान दिया और खराब प्रदर्शन किया अरविंद वर्मा ने 68 रन की शानदार पारी खेली खली स्पार्क मिंडा के और अनुया सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 64 रन दे दिए जवाब 349 के टारगेट का पीछा करते हुए पूरी टीम 229 रन ही बना पाई जिसमें से हर्षित सेठी ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए और सिद्धार्थ यादव ने 51 रन की पारी खेली जबकि अमेय सिंह ने 32 रन बनाए एमआईएल के ओर से कुणाल शर्मा ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए ओर करण तेवोत्या ने 40 रन देकर 2 बल्लेबाजों को वापस भेजा एम अरविंद वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए आंजनेय सूर्यवंशी को मैन ऑफ द मैच का आयोजन किया गया सेक्टरी के के शर्मा ने फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री निर्मल जीत सिंह को दिया आज ओपनिंग मैच श्री निर्मल जीत सिंह के साथ वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में श्री कुंदन शर्मा जी उपस्थित रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7