देश का नाम इंडिया से भारत किए जाने के याचिकाकर्ता “नमह” ने गाजियाबाद लोकसभा से पर्चा दाखिल किया
गाजियाबाद। देश का नाम इंडिया से भारत किए जाने की कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए याचिका डालने वाले “नमह” ने युवाओं के सपनों को साकार करने के इरादे से गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन गाजियाबाद लोकसभा सीट से समाज विकास क्रांति पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके साथ सैकड़ों युवाओं की टीम उत्साह के साथ जुलूस के रूप में दोपहर बाद कलक्ट्रेट पहुंची थी। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर समाज विकास क्रांति पार्टी के चुनाव चिन्ह किसान का सिंबल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करते हुए उम्मीदवार नमह ने कहा कि वह युवाओं के सपनों के भारत के लिए मजबूती से चुनाव लड़कर विजय प्राप्त करेंगे। तथा नमाजी ने प्रस्तावित कैंडिडेट में पहला नाम अपनी माता जी रूपकला लिखवाया क्योंकि निर्वाचन आयोग के फॉर्म में माता के नाम का कोई कलम उल्लेखित नहीं था ना ही उसका कोई ऑप्शन नहीं था. इसलिए उन्होंने प्रस्ताव में पहला नाम अपनी माता जी का लिखवाया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7