मसूरी में फायर सर्विस के जवान बेजुबान सांड के लिए बने देवदूत
उत्तराखंड। मसूरी में फायर सर्विस के जवान बेजुबान सांड के लिए देवदूत साबित हुए। मसूरी में खाई में गिरे सांड को खाई से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। मसूरी कंपनी गार्डन में एक सांड घास चरते हुए खाई में गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सांड को खाई से निकलने की कोशिश की गई परंतु वह सफल नहीं हो पाए जिसके बाद उन्होंने फायर सर्विस को पूरी घटना की सूचना दी । फायर सर्विस के जवान फायर सर्विस अधिकारी धीरज के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और खाई पर उतरकर सांड को बडी मुश्किलों से रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल निकाला गया। इस मौके पर वेटनरी डॉक्टर भी मौके पर मौजूद थे जिनके द्वारा घायल सांड को प्राथमिक उपचार दिया गया। फायर सर्विस अधिकारी धीरज ने बताया कि कंपनी गार्डन के स्थानीय लोगों ने खाई में सांड के गिरने की सूचना दी गई जिसके बाद वह फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुची और खाई में उतर कर रस्सी से बांधकर सांड को सकुशल खाई से बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7