मसूरी में शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद किया गया |
उत्तराखंड। मसूरी में इप्टा संस्था के तत्वाधान में शहादत दिवस मनाया गया । इस मौके पर मसूरी के शहीद भगत सिंह चैक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । ।वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के लिए तीनों वीर सपूतों ने आज के दिन ही अंग्रेजों ने तीनों सपूतों को फांसी पर लटका दिया था। उन्होंने कहा कि देशवासियों को शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का संकल्प की जरूरत है। इस मौके पर मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और स्थानीय निवासी देवी गोदियाल ने कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी में जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्हीं के बलिदान देने के बाद स्वतंत्रता आंदोलन तेज हुआ और आज सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। साथ ही सुखदेव व राजगुरु ने भी उनके साथ देश की आजादी के लिए हंसते हुए फांसी के तख्ते को चूमा। उन्होंने कहा कि उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने के साथ ही समतावादी भारत के लिए भी संघर्ष किया वह चाहते थे कि भारत में सभी वर्गो के लोग समानता के साथ विकास करें व सभी को आगे बढने का अवसर मिले।