पहाड़ों की रानी में गुरुवार की शाम खाटू नरेश श्री श्याम के नाम रही
उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी में गुरुवार की शाम खाटू नरेश श्री श्याम के नाम रही। मसूरी में श्री सनातन धर्म मंदिर में एक शाम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा श्याम के भजनों को सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। नगर में बाबा खाटूश्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने देर षाम तक भजन कीर्तन का आनंद लिया। श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई। इसमें सभी ने आहुतियां डाली। भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार श्री श्याम धनी परिवार सहारनपुर ने मधुर भजन सुनाते हुए श्याम प्रेमियों को खूब लुभाया। खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए भजन से शुरुआत हुई। अपने भक्तों के घर तुम गए थे गिरधर, वो कौन है, जिसने हमें दी पहचान है, वो कोई और नहीं खाटू वाला श्याम है आज, कीर्तन की है रात, जावण दे खाटू श्याम, मेरे खाटू श्याम, हो रही जय जयकार, राधा का भी श्याम, खाटू नगरी में बसे मेरे श्याम जैसे भजनों पर श्याम प्रेमी खूब झूमें। महिलाओं के साथ साथ बच्चे भी भजनों पर नृत्य करते नजर आए। बाबा की ज्योत जलाकर सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा की ज्योत में आहुति दी। इसके अलावा भजन संध्या में अखंड ज्योति भी शामिल रही। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प व इत्र वर्षा की गई। प्रभु श्री का अलौकिक श्रृंगार किया गया। रात नौ बजे महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7