मसूरी पहुचे उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का किया दावा

उत्तराखंड। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज के एनुअल प्राइज डिसटीब्यूशन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे इस मौके पर मुख्य अतिथि सतपाल महाराज द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होंने सेंट जॉर्ज कॉलेज से अपने प्राथमिक शिक्षा ली है और आज कॉलेज में मिली शिक्षा के वजह से ही वह देश और प्रदेश का नेतृत्व कर रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी बाहरी मतों से जीतने जा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस 400 पर का नारा दे रही है वहीं भाजपा 370 का नारा दे रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड में काफी काम किया जा रहे हैं चारों धामों यात्रा को भी श्रद्धालुओं के लिए सुलभ बनाए जाने को लेकर कई योजना के तहत काम किया जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में केयरिंग कैपेसिटी के तहत श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा करने दी जाएगी वहीं सभी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य हागा। उन्होंने कहा कि चार धाम में ऑल ट्रेन व्हीकल को संचालित किया जाए जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से लेकर प्रदेश में स्टार गिविंग को महत्व दिया जा रहा है और बैैनीताल में इसका केंद्र बनाया गया। उन्होंने कहा कि जहां पर भी पहाड़ी नजारे और शिखर है वहां पर स्टार गेजिंग के लिए काम किया जा रहा है हाल में ही उनके द्वारा पौड़ी में तारामंडल का शिलान्यास किया गया है पहाड़ की चोटियों से बर्फ दिखाई देती है उसके साथ-साथ तारे भी देखने को मिलेगे हैं रात्रि में हिमालय से सौरमंडल, सोलर सिस्टम, तारे गैलक्सी आदि देखने को मिलेगी।

उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7