राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहुंचे पौड़ी तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम की दी सौगात।
उत्तराखंड। पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी की जनता को तारामण्डल और माउंटेन म्यूजियम की सौगात दी। अनिल बलूनी ने दोनो संस्थानों का रांसी मैदान के समीप पहुंचकर शिलान्यास किया और चिन्हीत भूमि का निरीक्षण करते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत भी की, वहीं पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनने पर अनिल बलूनी कंडोलिया मंदिर पहुंचे और यहां जीत के लिये भगवान कंडोलिया का आर्शीवाद भी लिया। अनिल बलूनी ने कहा कि तारामण्डल का निर्माण पूरा होने पर छात्र और खगोल पे्रमी खगोल विज्ञान की जानकारी यहां आसानी से हासिल कर पायेंगे जबकि माउंटेन म्यूजियम उत्तराखण्ड की संस्कृति से हर किसी को रूबरू करवायेगा अनिल बलूनी ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत के नाम पर ही तारामण्डल और माउंटेन म्यूजियम नाम रखा जायेगा।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7