मसूरी से कांग्रेस से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को कांग्रेस पार्टी ने टिहरी लोक सभा से प्रत्याशी बनाया।
उत्तराखंड। मसूरी सें कांग्रेस से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिहरी लोकसभा से सांसद का प्रत्याशी बनाया गया है जिसके बाद मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और जोत सिंह गुनसोला को शुभकामनाएं दे रहे हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए जोत सिंह गुनसोला नें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा जताए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह हर संभव कोशिश करेंगे कि टिहरी लोकसभा सभा से विजय हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा बनाये गए घोषणा पत्र को जनता के बीच में ले जाया जाएगा और केंद्र की भाजपा की असफल सरकार के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा देश में महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है मोदी सरकार गारंटी देने की बात कर रही है परंतु पूर्व में मोदी सरकार द्वारा देष की जनता से किए गए 15 लख रुपए दिए जाने के वायदे, ़ हर साल 2 करोड़ नौकरी दिए जाने के वायदे, महंगाई कम करने का वायदा आदि को पूरा नहीं कर पाई है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी वर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा कभी भी जनता के बीच में आकर काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कई जगह तो माल राज्यलक्ष्मी शाह को कोई जानता तक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने माला राजलक्ष्मी शाह को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनके रणनीतिकारों ने 400 पार के नारा दिए जाने को लेकर बहुत जल्दबाजी कर दी है जिसको सार्थक कर पाना खुद भाजपा और उसके सहयोगी दलों के लिए चुनौती है। उन्होंने कहा कि जनता 10 साल की केंद्र में मोदी की सरकार को लोकसभा चुनाव में जनता की अदालत में जवाब देना है कि जो वादे उनके द्वारा 2019 के चुनाव के दौरान किए गए थे वह पूरी क्यों नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वर्तमान की मोदी सरकार देश में सांप्रदायिक ज्ञवार्थ को खराब करके देश को बांटने का काम कर रही है जो कांग्रेस किसी भी हाल में नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि देश में आईएनडीए के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और इस बार जनता ने मोदी सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7