पौड़ी के जी.बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
उत्तराखंड। जिला प्रशासन पौड़ी के निर्देशों पर आज पौड़ी के जी.बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी और राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में छात्र-छात्राओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जागरूकता अभियान में सभी छात्र- छात्राओं को सीविजिल एप्प के बारे में भी जानकारी दी गयी। जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया गया है आज सभी छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया गया है कि उन्हें निष्पक्ष रूप से मतदान करना है किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन या बहकावे में आने की जरूरत नहीं है लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है ऐसे में सभी लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करना है ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7