पौड़ी में मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री और भोजन माता गरजे।


उत्तराखंड।
आगामी लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात करते हुए आज हजारों की तादाद में सीटू के बैनर तले पौड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, भोजन माता समेत 11 संगठन पौड़ी की सड़को पर गरजे और जमकर केंद्र सरकार की खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर का घेराव करते सरकार को सेवा दे रहे संगठनों ने कहा कि उनको मजदूरो से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। जबकि उनसे अतिरिक्त सेवा भी ली जा रही हैं संगठनों की मांग है की उन्हे वेतन भोगी बनाते हुए उन्हे न्यूनतम 18 हजार मानदेय दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कहा की उनकी मांगों पर अमल न हुआ तो देश में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगी। इसके साथ ही वे आगामी लोकसभा चुनाव के कार्य का बहिष्कार के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार कर सकते हैं।

उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7