मसूरी में राजकीय इंटर कॉलेज बुरासखण्डा में स्मार्ट क्लास शुरू किये जाने को लेकर दी सामग्री
उत्तराखंड। मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बुरासखण्डा में स्मार्ट क्लास शुरू किए जाने को लेकर ओएनजीसी के सहयोग से एलईडी कंप्यूटर प्रोजेक्टर इनवर्टर आदि सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर नेहा जोशी ने छात्र-छात्राओं को पड़ेगा बढ़ेगा उत्तराखंड पुस्तक भी वितरित की गई जिसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया है। इस मौके पर नेहा जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फस्ट टाइम वोटर निर्णायक भूमिका निभाएंगे जिनसे संवाद करने के लिये युवा मोर्चा देश भर में 200 से ज्यादा युवा चौपाल लगाने जा रही है वह नहा जोशी ने प्रदेश के विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रदेश में विपक्ष की भूमिका ना के बराबर बताई।
मसूरी राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन द्वारा नेहा जोशी को पुष्पगुच्छ देकर कर स्वागत किया गया इस मौके पर नेहा जोशी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का लगातार प्रयास रहता है कि प्रदेश में सरकारी स्कूल में शिक्षकों के स्तर को बढ़ाया जाये। जिसको लेकर समय-समय पर स्कूलों में विभिन्न प्रकार की सामग्री दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल की सुविधा सरकारी स्कूल में उपलब्ध हो उसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी के माध्यम से बुरांसखंडा इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास को शुरू की जाने को लेकर सामग्री दी गई है। वहीं नोटबुक अभियान के तहत बच्चों को नोटबुक वितरित की गई है जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया है । जिससे कि छात्र-छात्राओं को भी सरकारी योजनाओं के बारे में पता लग सके। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का प्रयास है कि मसूरी विधानसभा के सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल के तरह बनाया जाए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके।
भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है और इस बार करीब 30 प्रतिशत वो वोटरों है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर निर्णायक भूमिका निभाएंगे किसको लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा फर्स्ट टाइम वोटरों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 लाख फर्स्ट टाइम वोटरों के वर्चुअल संवाद किया था । उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 साल में काफी परिवर्तन आए हैं मोदी सरकार द्वारा कई नई योजनाओं संचालित की गई है वह प्रदेश सरकार द्वारा भी कई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन योजनाओं और परिवर्तनों को फर्स्ट टाइम वोटरों को बताया जाए जिसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा एक बड़े अभियान चलाकर देश में करीब दो लाख जगहों पर युवा चौपाल लगायेगी।
भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष ना के बराबर है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष अप्रासंगिक हो चुका है उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में विपक्ष की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। परंतु दुर्भाग्य है उत्तराखंड में विपक्ष अपने आपसी अंतर कलह में ही सिमटा हुआ है। विपक्ष में कौन नेता है कौन अभिनेता है इसका अंदाजा लगाया जाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड को प्रदेश में लागू कर देश में इतिहास बनाया है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से विपक्ष से आग्रह किया है कि सकारात्मक मुद्दों पर प्रदेश के मुद्दों पर बात करें जिससे कि सरकार के साथ एक सार्थक संवाद स्थापित करें । जिससे की उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का संकल्प जो धामी सरकार ने कर चल रही है उसमें विपक्ष की सहभागिता दर्ज हो सके।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7