मसूरी में पेयजल लाइन डालने के कार्य लगभग पूरा
उत्तराखंड। मसूरी में 144 करोड की मसूरी यमुना पपिंग पेयजल योजना के तहत मसूरी में पेयजल लाइने डालने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसको लेकर मसूरी में 72 किलोमीटर के क्षेत्र में पेयजल लाइनों को बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है। मसूरी लंढौर क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाई जाने हैं इसको लेकर पेयजल विभाग के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप द्वारा लंढौर क्षेत्र के लोगों से वार्ता की गई जिससे कि क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाई जाने का काम व्यवस्थित रूप से किया जा सके और लोगों को दिक्कतें कम से कम हो। मसूरी लंढौर बाजार निवासी रवि गोयल और संदीप अग्रवाल ने कहा कि मसूरी पेयजल लाइन बिछाई जाने को लेकर लंढौर बाजार में जेसीबी के माध्यम से खुदाई नहीं होगी क्योंकि लंढौर बाजार की बिल्डिंग के काफी पुरानी और जर्जर है ऐसे में अगर जेसीबी से सड़क की खुदाई होता है तो उसके सीधा असर उनके मकान और दुकानों पर पड़ेगा। ऐसे में तय किया गया है कि पेयजल लाइन बिछाई जाने का काम मैनुअली रूप से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग के अधिकारियों से यह सुनिक्षित किया जा रहा है कि तय समय पर खुदाई और सड़क की मरम्मत का काम हो जिससे कि लंढौर बाजार के लोगों को दिक्कत ना हो और उनके व्यवसाय में किसी प्रकार का प्रभाव ना पडे। पेयजल विभाग के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप ने बताया कि मसूरी यमुना पपिंग पेयजल योजना के तहत मसूरी में करीब 72 किलोमीटर की पेयजल लाइन बिछाई जा चुकी है लंढौर बाजार के 500 मीटर का पैच बचा है जिस पर पेयजल लाइन बिछाई जानी है । जिसको लेकर स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं और उनको पूरा विश्वास है कि 29 फरवरी तक मसूरी क्षेत्र की सभी जगह पर पेयजल लाइन पूर्ण रूप से बिछा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन से लोगों के घरों का कनेक्शन भी देने का काम शुरू हो गया है जिसके तहत करीब 4.5 हजार पानी के मीटर भी लगा दिए गए हैं उन्होंने बताया कि यमुना से पानी को मसूरी लिफ्ट किए जाने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा सब स्टेशन तैयार किया जा रहा है जिस पर भी काम अंतिम चरण पर है और मार्च महीने तक मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना पूर्ण हो जाएगी जिसका विधिवत रूप से लोकार्पण कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि आगामी 35 साल तक मसूरी में पेयजल की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7