समान नागरिक संहिता विधानसभा में पास होने के बाद मसूरी के भाजपाइयों ने मनाई खुशी

उत्तराखंड। भाजपा मसूरी मंडल के कार्यकर्ता विधानसभा में समान नागरिक संहिता का प्रस्ताव पास होने पर मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुये व सरकार के पक्ष में नारेबाजी कर मिठाई बांटी। भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता का बिल प्रस्तुत कर पास करा दिया है जो राज्य के लिए ऐतिहासिक पल है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता पास करने वाला देश का पहला राज्य बन गया। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता से किया गया एक संवैधानिक महत्वपूर्ण वादा समान नागरिक संहिता कानून के रूप में पूर्ण किया है निश्चित रूप से ही यह कानून पूर्व भारत में लागू होगा धीरे-धीरे सभी राज्य के अपनाएंगे और पूरे देश में सम्मान नागरिकता संहिता कानून से आच्छादित किया जाएगा ।इस कानून के लागू होने के बाद दुराचार अनाचार विषमता असमानता सब कुछ दूर हो जाएगी मातृशक्ति के लिए यह बिल संवैधानिक महत्वपूर्ण साबित होगा । उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम मात्रा विरोध करना रह गया है और अगा विपक्ष विकास के प्रति और कुछ सकारात्मक दृष्टि से काम करता तो आज विपक्ष का बुरा हाल नहीं होता। उन्होंने कहा कि जो बिंदु विपक्ष उठा रहा है वह राजनीति से प्रेरित है परंतु वह जानते हैं कि आने वाले समय पर समान नागरिक संहिता सबके लिए एक होगा और इससे सभी धर्म के लोगों को लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7