डेंटल क्लीनिक पर सीएमओ का छापा किया सील
उत्तराखंड। उधम सिंह नगर के काशीपुर में स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण समिति के द्वारा अवैध रूप से संचालित डेंटल क्लीनिक पर औचक छापेमारी की गई। इसके बाद टीम ने डेंटल क्लिनिक को सील कर दिया। दरअसल काशीपुर में जसपुर खुर्द में संचालित सानिब डेंटल क्लिनिक की सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण समिति के द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी के बाद बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर की डिग्री के बगैर चल रहे डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया। क्लीनिक जसपुर खुर्द में सानिब डेंटल क्लीनिक के नाम से स्वार रामपुर निवासी दानिश ने खोला था। इस डेंटल क्लीनिक की सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर आज सीएमओ मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दानिश पुत्र मो० रफी के पास न तो कोई चिकित्सकीय डिग्री पाई गई और न ही क्लीनिक का लाइसेंस मिला। इस दौरान दानिश ने अपनी शैक्षिक योग्यता 12 वीं पास बताई। मीडिया से बातचीत में सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दानिश द्वारा डेंटल हाईजिनिस्ट का कोर्स किया जा रहा है। लेकिन उसके पास क्लीनिक संचालन के सम्बन्ध में कोई भी पंजीकरण नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर डेंटल चेयर, कई डेन्चर, एलोपैथिक औषधि, इंजेक्शन, सिरिंज, लोकल एनोस्थिसिया (लिगनोकेन), दांत निकालने वाला सामान, इत्यादि डेंटल से सम्बन्धित सामग्री पाई गई। दानिश के पास क्लीनिक संचालन सम्बन्धित कोई भी डिग्री एवं प्रपत्र नहीं पाये गये। जिसे कि निरीक्षण टीम द्वारा क्लीनिक को तुरंत सील कर दिया गया।
समय भारत 24×7
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट