भगीरथ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना श्रीवास्तव का तुगलकी फरमान
गाजियाबाद। स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता हैं और शिक्षकों को भगवन का दर्जा दिया जाता हैं। आज के समय में स्कूलों में पढ़ाई से ज्यादा नए नियमों ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। ऐसा ही मामला हैं सामने आया हैं। सेक्टर -23 संजय नगर में भगीरथ पब्लिक स्कूल का। जी हाँ भगीरथ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना श्रीवास्तव ने जब से स्कूल में अपना कदम रखा हैं। प्रिंसिपल अल्पना श्रीवास्तव ने ने नए नियम कानून बनाने शुरू कर दिए हैं। प्रिंसिपल का ऐसा ही एक तुगलकी फरमान हैं बच्चों को स्कूल में जाकर टिफिन न देने का। माता-पिता और बच्चों की तरफ से शिकायतें सामने आ रही हैं।
एक माता ने बताया कि उनका बच्चा अपना लंच घर पर ही भूल गया था और जब लंच बॉक्स स्कूल में पहुंचाने के लिए गए तो रिसेप्शन पर मौजूद मैडम ने कहा कि बच्चों को सुबह स्कूल आने के समय ही टिफिन दिया करें। प्रिंसिपल मैडम ने ऐसे टिफ़िन लेने से मना किया हैं। बच्चों के पेरेंट्स का कहना हैं कई बार कुछ दिक्कत होती हैं जिस कारण बच्चों को टिफिन नहीं दे पाते इसका यह तो कोई मतलब नहीं हैं कि स्कूल में लंच बॉक्स लिया ही नहीं जाए। बच्चों के अभिभावकों की और भी शिकायतें हैं जो की अगले अंक में प्रकाशित होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7