उत्तरांचल विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
उत्तराखंड। उत्तरांचल विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड के मुख्यालय के समीप स्थित उत्तरांचल विद्या निकेतन स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से वार्षिकोत्सव का आगाज किया। दिन भर चले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक लोकगीतों,देशभक्ति के गीतों,समाज सुधारक नाटकों के शानदार मंचन से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ हरपाल सिंह नेगी इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में शिक्षा की बेहतरी के लिए उत्तरांचल विद्या निकेतन की स्थापना की गई थी जो अपने उद्देश्यों में सफल रहा है जिसमें क्षेत्र जागरूक अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर विधायक भूपालराम टम्टा,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, दलीप सिंह नेगी,बीरभरत सिंह, पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख गंभीर नेगी,पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख दलवीर सिंह रावत,प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे।संचालन दर्शन सिंह रावत ने किया।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7