वन गुजरों पर चला वन विभाग का डंडा
वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले गुजरों पर की वन विभाग ने कार्यवाही
उत्तराखंड। लच्छीवाला रेंज अंतर्गत वर्षों से वन भूमि पर अवैध रूप से निवास कर रहे गुजरों पर फोरेस्ट विभाग ने कार्यवाही करते हुवे अपनी भूमि को मुक्त कराया। लच्छीवाला में यह कोई पहला मामला नही है, इससे पहले भी वन गुजरों पर वन विभाग का डंडा चल चुका है, जिसमें कई एकड़ भूमि को रेंज अधिकारियों ने मुक्त करवाया है। इस मामले को लेकर विभाग के डिप्टी रेंजर के एल नोटियाल ने बताया कि वर्षों से वन गुजरों के चार परिवार वन भूमि पर कब्जा किये हुवे हैं, जबकि हरिद्वार के गेंड़ी खाता में इन परिवारों को वन विभाग द्वारा भूमि भी आवंटित की गयी है। इससे पहले कई बार इन परिवारों को हटाए जाने के आदेश वन विभाग द्वारा दिये जा चुके हैं, बावजूद इसके यह गुज्जर जमीन खाली करने को तैयार नही है। लेकिन आज वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से वन क्षेत्र को खाली कराया गया। वहीं वन गुजरों के अतिक्रमण को लेकर बजरंग दल ने भी आपत्ति दर्ज करते हुए, वन भूमि में निवास करने वाले गुजरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया कि वन गुज्जर स्थानीय लोगों के साथ मार पिटाई पर उतारू है। जिनके खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7