नारायणबगड़ में अयोध्या से चली पूजित अक्षत-क्लश यात्रा निकाली गई।

चमोली,उत्तराखंड। अयोध्या के श्री राम मंदिर से रवाना हुई अक्षत-क्लश यात्रा का लक्ष्मी-नारायण मंदिर नारायणबगड़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। लक्ष्मी-नारायण मंदिर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पारंपरिक सांस्कृतिक परिधानों में सजकर एकत्रित हुए महिला, पुरुष,युवक-युवतियों, जनप्रतिनिधियों,स्वयं सेवक संघ, विहिप, बजरंग दल एवं स्थानीय सैकड़ों लोगों ने लक्ष्मी-नारायण मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अक्षत-क्लश यात्रा को जय श्री राम,जय श्री राम के गुंजायमान उद्घोषों के साथ लक्ष्मी नारायण मंदिर से परखाल तिराहा, एसबीआई मार्केट,जीआईसी गेट, जीतसिंह मार्केट से होते हुए मुख्य बस स्टैंड तक कतारबद्ध श्री राम मंदिर अक्षत-क्लश झांकी निकाली जहां से यह क्लश यात्रा आगे के लिए रवाना हो गई।आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है और भव्य मंदिर बनकर तैयार है।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दयाल सिंह तडाकी ने कहा कि अयोध्या में होने वाले महा आयोजन में शामिल होने के लिए पूजित अक्षत को घर घर पहुंचाने की पूर्ण तैयारी हो चुकी है और क्लश से अक्षत का वितरण गांवों में किया जाएगा और इसे हर घर को दिया जाएगा। बताया कि साथ ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी को निमंत्रण भी दिया जाएगा।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला कर्णप्रयाग के प्रताप लूथरा,खंड प्रवाहक संदीप नेगी, संयोजक मंजीत सिंह, ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी,बीरेंद्र सिंह,समाजसेवी डॉ हरपाल नेगी, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन कनेरी,शिशुपाल सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जयानंद सती,भगवती सती,पूर्व जिपंस गणेशी शाह,भूपेन्द्र मेहरा, कमलेश सती,रक्षित सती, देवेंद्र कनेरी, रघुनाथ सिंह आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7