अंक ज्योतिष से जानेंअपना भविष्य, मूलांक-4
मूलांक 4 अंक ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण अंक है। यह उन लोगों का मूलांक है जो 4, 13, 22, या 31 तारीख को पैदा हुए हैं। मूलांक 4 का गुरु राहु ग्रह माना जाता है, जो तेज बुद्धि के साथ – साथ राजा बनने के भी संकेत देता है. नई दिल्ली: मूलांक 4 वाले लोग आमतौर पर बहुत ही मेहनती, व्यावहारिक और अनुशासित होते हैं। मूलांक 4 वाले एक बेहतरीन लीडर हो सकते हैं. ये वैज्ञानिक और राजनेता के साथ ही डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर हो सकते हैं। मूलांक 4 इन्हें मानसिक परेशानी के साथ ही ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, अनिद्रा आदि जैसी अन्य परेशानी भी हो सकती है। सके साथ ही रविवार, सोमवार, शनिवार और बुधवार का दिन इनके लिए शुभ होता है. वहीं, शुभ रंग की बात करें तो नीला, भूरा और खाकी रंग इनके लिए अनुकूल होता है।