पौराणिक भूमियाल देवता दिवाकार्ज,मेले में बड़ी संख्या में लोग कर रहे शिरकत

चमोली, उत्तराखंड। पिछले कुछ दिनों से गैराबारम गांव में चल रहे दस दिवसीय पौराणिक भूमियाल देवता दिवाकार्ज आयोजन के सप्तम दिवस के कार्यक्रम में रेई गांव के भूमियाल देवताओं के द्वारा नेर- खेर यानि कि जंगल का पवित्र धूप लाया गया, और ग्राम पंचायत नामतोल में गैरबारम गांव भूम्याल देवताओं का मिलन व नामतोल ग्राम पंचायत द्वारा रेई व गैरबारम के भूम्याल देवताओं का स्वागत सत्कार किया गया उसके उपरांत गैरबारम और रेई के भूम्याल देवता ढोल दमाऊं के थापों के साथ विशाल तीर्थ जात्रियों के साथ गैरबारम भूम्याल देवता मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां पर समस्त ग्रामवासियों के द्वारा रेई के भूम्याल देवताओं का फूल मालाओं व भूम्याल देवता की पारम्परिक टोपी के साथ स्वागत किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों श्रद्धालुओं,ध्याणियों,रिश्तेदारों ने मेले में आकर देवी देवताओं के पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7