प्रसिद्ध श्री सिद्ध पीठ चोपता चौंरी मे दिन रात हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

चमोली, उत्तराखंड। प्रसिद्ध श्री सिद्ध पीठ चोपता चौंरी मे दिन रात हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना और चढावा चढाकर मां राजराजेश्वरी गिरजा भवानी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। नारायणबगड़ प्रखंड के कडाकोट पट्टी के चोपता गाँव में स्थित श्री सिद्ध पीठ मां राजराजेश्वरी गिरजा भवानी के विशाल मंदिर में इन दिनों तीन साल के अंतराल पर आयोजित होने वाले महानवरात्री का आयोजन बडे धूमधाम से चल रहा है।जिसमें देश दुनिया से आए हुए मां गिरजा भवानी चोपता चौंरी के भक्तों के अलावा कडाकोट पट्टी की ध्याणियां,प्रवासी लोग,रिश्तेदार और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में मनौतियां मांगने एवं मनौती पूरी होने पर पूजा अर्चना तथा चढावा चढाने के लिए पहुंच रहे हैं।मंदिर समिति ने विगत वर्षों से चोपता कौथिग के नाम से मसहुर नवरात्र को नया स्वरूप देकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उत्तराखंड के स्थापित लोक गायकों, कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों, छात्र छात्राओं एवं महिला मंगल दलों की कला प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के साथ ही बडीं संख्या में स्थानीय बेरोजगारों के लिए दुकानों के लिए पांडाल सजाए हैं जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए दुकानदारों को भी आमंत्रित किया गया है।
पंचमी पर्व के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा,पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह ने चोपता पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न कराई।सांस्कृतिक पाडाल मे चल रहे कार्यक्रम में सुबह से छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दलों ने एक से बढकर एक शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड के लोक गायक दर्शन फरस्वाण के नाम रही।जनपद भ्रमण पर आए उत्तराखंड सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन सचिव दीपक कुमार सोमवार रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुचकर मंगलवार को रैंस,सोल्टा,चोपता आदि गांवों के ग्रामीणों से भेंट कर जनसंवाद कर मंदिर समिति के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह,अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल, सचिव सरोप सिंह सिनवाल,कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह,सुरेन्द्र कनेरी,देवेन्द्र सिंह नेगी,भगवती सती,मोनू सती,डॉक्टर भूपेंद्र मेहरा,नरेन्द्र सिंह रावत,मोहन सिंह,मुकेश सागर,जगदीश प्रसाद सती आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हरीश सिलोडी तथा सरोप सिंह सिनवाल ने सयुंक्त रूप से किया।

उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7