विकसित भारत संकल्प यात्रा का डोईवाला पहुंचने पर किया गया भव्य
उत्तराखंड। भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का डोईवाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। डोईवाला ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। ओर लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी बांटे गए।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत को लेकर कई योजनाएं बनाई गई है। जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की योजनाएं आम लोगों तक लगातार पहुंचाई जा रही है। जिसकी आमजनता जमकर सरहाना कर रही है।
राजेंद्र तड़ियाल- जिला महामंत्री- भाजपा
विक्रम सिंह नेगी- भाजपा नेता
बृज भूषण गैरोला- विधायक डोईवाला
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7