डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन के छात्रों का यूपी स्टेट स्टेयर्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शानदर प्रदर्शन
गाजियाबाद। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन के छात्रों ने राज्य स्तर पर विभिन्न खेल- प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश में अपने स्कूल का नाम रोशन किया। स्टेट स्टेयर्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023-24 में छात्रों ने कई पदक अपने नाम किये। 107 छात्रों ने 15 स्कूलों के प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करते हुए विभिन्न खेल-प्रतियोगिताओं में भाग लिया। एथलेटिक्स में विभिन्न आयु वर्गों में सात गोल्ड, पांच सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ सहित सबसे अधिक पदक जीते। योग श्रेणी में छात्रों ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर और तीन कांस्य पदक जीते। बास्केटबॉल में अंडर-19 (बालक वर्ग) में गोल्ड मैडल और अंडर-14 (बालिका वर्ग) और अंडर-17 (बालक वर्ग) में सिल्वर मेडल हासिल कर टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया वहीं बैडमिंटन में, हेमांग और समर्थ ने अंडर-17 (बालक वर्ग ) की श्रेणी में गोल्ड मैडल जीता, जबकि कीरत कौर ने अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स, अंडर-11 गर्ल्स डबल्स और अंडर-14 गर्ल्स डबल्स में तीन गोल्ड मैडल जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रों ने टेबल टेनिस में विभिन्न श्रेणियों में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक भी हासिल किया। डीपीएस आरएन एक्सटेंशन के उभरते फुटबॉलरों ने अंडर-14 में पहला स्थान हासिल किया। स्कूल ने शतरंज में भी अंडर-17 वर्ग में कांस्य पदक जीत अपने स्कूल और जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया।
अपने छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर डीपीएस आरएन एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “चैंपियनशिप में हमारे युवा छात्रों ने अपनी कला और कौशल के साथ साथ खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। विभिन्न खेलों में उनकी सफलता उनकी दृढ़ता और टीम वर्क काबिले तारीफ है। मैं हमारे छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देती हूं। उम्मीद है वो आगे भी ऐसे ही स्कूल का नाम रोशन करेंगे।” कार्यक्रम का संचालन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त एनएसपीओ (राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ उपाध्याय (संस्थापक सचिव,स्टेयर्स) और अमित अग्रवाल ग्वाला (आयोजन अध्यक्ष) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7