आराध्य देवी मां नैणी देवी का द्यौरा यात्रा अपने विभिन्न पड़ावों पर अपने भक्तों को दर्शन देते हुए
उत्तराखंड। कोट भटियाणा की आराध्य देवी मां नैणी देवी का द्यौरा यात्रा अपने विभिन्न पड़ावों पर अपने भक्तों को दर्शन देते हुए कोब, वेडुला प्रवास के बाद भगोती गांव पहुंची जहां नैणी माता के भक्तों ने पूजा अर्चना कर मां नैणी का आशीर्वाद प्राप्त किया। वेडुला गांव के प्रवास के बाद भावपूर्ण विदा होकर नैणी देवी की द्यौरा यात्रा भगोती गांव पहुंची जहां भगोती गांव के महिला पुरूषों ने मां नैणी और यात्रा में चल रहे द्यौरियों का भव्य स्वागत किया। भगोती गांव पहुंचकर सबसे पहले मां नैणी भूमियाल देवता और मां नंदा राजराजेश्वरी के मंदिरों में मिलने के लिए गई।इस अवसर पर कई महिलाओं और पुरुषों पर देवी ने अवतरित होकर अपने भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वाद दिए। भगोती गांव में पहुंचने पर नैणी देवी के मुख्य पुजारी ( गणवे) बिसंबर सती ने विधि विधान से सभी पूजा अर्चना संपन्न कराए। रात्रि प्रवास के दरमियान नैणी देवी सेवा समिति के सदस्य कलाकारों के द्वारा नैणी देवी के पौराणिक रीति रिवाजों के गीतों पर कई शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सर्दीली ठंड भरी रात में माहोल को भक्तिमय बना दिया।साथ ही नैणी देवी के ऐर्वालोंं के पौराणिक नृत्य देखकर नई पीढ़ी के युवक युवतियां आश्चर्यचकित रह गए।इस दौरान नैणी देवी सेवा समिति के हास्य कलाकारों ने सर्द हवाओं के बीच लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर गर्माहट लौटा कर खूब तालियां बटोरी।नैणी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष दिवाकर डिमरी ने बताया कि मंगलवार (आज) नैणी देवी की यात्रा भगोती गांव से विदा होकर विभिन्न गांवों और तोकों में नगरांद करने के बाद रात्रि प्रवास के लिए सिलोडी गांव पहुंचेगी।
उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7