6 साल बाद गांव में बस पहुंची तो चालकों का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत।

चमोली, उत्तराखंड। 15 जून 2018 को बुराकोट में सडक आपदा से बहने के बाद 6 साल बाद वाण गांव में पहुंची बस। थराली विधायक भूपालराम टम्टा के प्रयासो से शुरू हुई बस सेवा। वाण से हरिद्वार और वाण अल्मोडा के लिए शुरू हुई बस सेवा।चमोली जिले के हिमालयी छोर के अंतिम गांव और पर्यटक स्थल वाण से है जहां छः साल बाद फिर से बस सेवा शुरू होने पर क्षेत्रवासियों में भारी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बताते चलें कि 15 जून 2018 को आई आपदा से देवाल -वाण सडक मार्ग बुराकोट गदेरे में सडक पूरी तरह से बह गयी थी, जिसके 6 महीने बाद दिसम्बर 2018 को बुराकोट गदेरे से छोटे वाहनों की आवाजाही तो शुरू हो गयी थी परन्तु खस्ताहाल सड़क के कारण बस सेवा बंद हो गई थी जिस कारण यहां के क्षेत्रवासियों को हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी आदि महानगरों तक सफर करने में भारी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा था।ग्रामीणो द्वारा लगातार बस सेवा के पुन संचालन की मांग की गयी परंतु बस सेवा चालू नही हो पायी। आखिरकार 6 साल बाद स्थानीय थराली विधायक भूपालराम टम्टा के प्रयासों के बाद एक बार फिर से रूपकुंड परिवहन विकास समिति की वाण गांव से बस का संचालन शुरू हो गया है। थराली विधायक भूपालराम टम्टा के प्रयासो से बस सेवा पुनः शुरू हुई है। वाण से हरिद्वार और वाण से अल्मोडा के लिए दो रूटों पर शुरू हुई है बस सेवा। बस सेवा शुरू होने से लोगो को छोटे गाडी स्वामियों की मन माफिक किराये वसूलने से भी राहत मिलेगी।

देवेंद्र सिंह रावत
सचिव-रूपकुंड परिवहन विकास समिति

हीरा सिंह गढ़वाली
सामाजिक कार्यकर्ता

सामाजिक कार्यकर्ता हीरासिंह गढवाली ने बताया की 6 साल बाद हमारे गांव में बस पहुंची है। बस पहुंचने पर लोग बेहद खुश है, ग्रामीणो नें वाहन चालकों और बस संचालन करने वाले लोगो का फूल मालाओं से भव्य स्वागत-सत्कार किया। स्थानीय लोगो ने बस सेवा शुरू होने पर विधायक भूपालराम टम्टा का आभार जताया। उक्त बस सेवा का लाभ पूरे देवाल, थराली और नारायणबगड के विकास खंडों के लोगो को होगा।

उत्तराखंड, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7