ग्लोबल इनवेस्टर समिट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उठाएं सवाल

देहरादून। ग्लोबल इनवेस्टर समिट को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और समूची भाजपा सरकार पे निशाना साधा जिसको लेकर मुख्य प्रवक्ता गरिमा दासौनी ने कहा की प्रधानमंत्री को यह अंदेशा हो हो गया है । ये 3:30 लाख करोड का ढोल बजाया जा रहा है। लेकिन ये निवेश धरती पर उतरेगा नहीं इसीलिए प्रधानमंत्री ने पूरी इनवेस्टर समिट को एक नया रंग दे दिया है। उत्तराखंड को टूरिस्ट डेस्टिनेशन या फिर वेडिंग डेस्टिनेशन बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री और समूची भाजपा सरकार से ये सवाल पूछना चाहा की क्या आपका इंफ्रास्ट्रक्चर इस लायक है। आप यहां पर नामी गामी लोगों की शादियां करवा सकू क्या आपकी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री इतनी दुरुस्त है। या क्या आपके पास इतने लोगों की रहने खाने की व्यवस्था है। वैसे हमने देखा पिछले दिनों की आपके कार्यकाल में साउथ अफ्रीका से गुप्ता बंधु आए जिन्होंने ओली में आकर इतना गंद फैलाकर गए की उस गंद को उठाने मैं हफ्तों लग गए। पूरा सरकारी तंत्र उसमें लग गया जिससे की पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ। तो क्या हम इन लोगों की वेडिंग कराने के लिए तैयार हैं। जब अतिथि आएंगे तो उनके रहने खाने का भी इंतजाम होना चाहिए। यहां पे वेडिंग के टाइम पे जीएम वीएम का कमरा तक नहीं मिल पाता। मिलता है तो उसमें सुख सुविधाओं अभाव होता नहीं है। तो ऐसे में क्या सोचकर प्रधानमंत्री ने वेडिंग डेस्टिनेशन की बात की क्योंकि 3:30 लाख करोड़ अपने आप में काफी ज्यादा आंकड़े हैं।  यदि भाजपा की बातों को यह सरकार की बातों को सच भी मान भी लिया जाए। तो फिर उसके बाद वेटिंग डेस्टिनेशन बनाने की कोई जरुरत नहीं है।

गरिमा दासौनी , मुख्य कांग्रेस प्रवक्ता

वैभव पेटवाल
ब्यूरो रिपोर्ट, उत्तराखंड
समय भारत 24×7