नर्सिंग के क्षेत्र में हैं अपार संभावनाएं- संध्या चंद्रसेन

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ( उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्कूल में नर्सिंग प्रशिक्षण संबंधी कैरियर गाइडेन्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की डॉयरेक्टर संध्या चंद्रसेन ने बताया कि नर्सिंग सेवा का आदर्श माध्यम है। इसमें रोजगार और जीविकोपार्जन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह कौशल प्रशिक्षण है और आप प्रशिक्षित होकर रोजगार हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नर्सें हमेशा आवश्यक रहेंगी और उनके बिना स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं असम्भव हैं। वे इतनी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम देती हैं कि परिवार को भी भूल जाती हैं। हर समय, दिन-रात मरीजों की देखभाल में जुटी रहती हैं। संध्या चंद्रसेन ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान भी नर्सों ने जी जान लगाकर अपनी भूमिका का सफल निर्वहन किया।
छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य प्रशांत दिवाकर चिपड़े भी इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की। छत्तीसगढ़ स्कूल से शिक्षिका अंजनी शर्मा भी उपस्थित रहीं। संस्था की नर्सिंग प्रशिक्षिका मनीषा सैमुअल ने भी नर्सिंग में रोजगार के साधन पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के विद्यार्थियों के द्वारा भी अनुभव साझा किया गया । इस कार्यक्रम में विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के विद्यार्थी प्रीति खांडे, लालिमा चौहान, राखी कुर्रे, ईशा लहरे, नैन्सी श्रीवास, मीनाक्षी खत्री उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7