राहुल चौधरी के खेल से कार्पीडियम इंडिया बी आर शर्मा क्रिकेट कप के सेमीफ़ाइनल में
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच दिल्ली 23 प्लेयर्स राहुल चौधरी की घातक गेंदबाजी 3 विकेट 9 रन देकर योगेश शर्मा 3/32 मयंक गुसाईं 71 तेजस्वी 41 सुमित चिकारा 30 के शानदार खेल से कार्पीडियाम इंडिया टीम ने जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे तीसरे आल इंडिया कार्पीडियम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सहगल क्रिकेट क्लब को 110 रानो से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पराजीत टीम की ओर से फैजान आलम 3/32 राजेश शर्मा 41 का खेल शानदार रहा आज मेन ऑफ दा मैच का अवार्ड राहुल चौधरी को टूर्नामेंट सेक्रेटरी किशन कुमार बल्ली जी ने दिया। कार्पीडियम इंडिया 225 आल आउट 39 ओवर मयंक गुसाईं 71 तेजस्वी 41 फैजान आलम 3/32 । सहगल क्रिकेट क्लब 115 आल आउट 29 ओवर राजेश शर्मा 41 राहुल चौधरी की घातक गेंदबाजी 3 विकेट 9 रन देकर योगेश शर्मा 3/32 ।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7