कांटे की टक्कर में ड्रा रहा यूपी और छत्तीसगढ़ का मैच
गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को 28वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत बेहद शानदार रही। उद्घाटन के दिन खेले गए यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच कांटे की टक्कर के बाद स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा।प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। चैंपियनशपि की शुरुआत राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने की। उन्होंने यूपी फुटबाल संघ और गाजियाबाद फुटबाल एसोसिएशन को बधाई दी। पहला मैच उत्तर प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ खेला गया। खेल के 11 वें मिनट में छत्तीसगढ़ को कॉर्नर मिला। उत्तर प्रदेश की डिफेंडर नंदनी यादव उसे क्लियर करना चाहती थीं लेकिन बॉल उनके सर से लगकर उनके ही गोल पोस्ट में चली गई। छत्तीसगढ़ 1-0 से आगे हो गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी हिना खातून अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश टीम ने जवाबी आक्रमण किया। 14 वें मिनट में मुस्कान खान ने 30 गज की दूरी से शानदार गोल कर अपनी टीम को एक-एक गोल की बराबरी दिला दी। खेल के 18 वें मिनट में उत्तर प्रदेश की पिंकी कुमारी व 36 वें मिनट में उत्तर प्रदेश की तेज तर्रार स्ट्राइकर आंचल पटेल ने यूपी के लिए गोल किया। छत्तीसगढ़ की ओर से 25 वें मिनट में पूर्वी नायक और 77वें मिनट में छत्तीसगढ़ की स्टॉपर प्रियंका फुटन ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। अगला मैच मणिपुर बनाम राजस्थान 25 नवंबर को दोपहर एक बजे खेला जाएगा। इस मौके पर यूपी फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद, गाजियाबाद अध्यक्ष प्रणव कुमार, सचिव हेमंत पवार, अमित रावत, निखिल कुमार, पवन त्यागी, अमित रावत, वाजिद अली, अंकुश विश्नोई और अभिनव भंडारी आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
समय भारत 24×7
स्पोर्ट्स डेस्क