अरविन्द वर्मा की घातक गेंदबाजी की बदोलत SRK टेक्नोलॉजी की कार्पिडम बी आर शर्मा क्रिकेट में शानदार जीत
गाजियाबाद। मैन ऑफ़ द मैच अरविन्द वर्मा की घातक गेंदबाजी 44 रन नॉट आउट & 4 विकेट 8 रन देकर प्रतीक रमन 26 लक्ष्य दलाल 25 अविनाश थापा 2/28 के शानदार खेल की बदौलत SRK टेक्नोलॉजी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे कार्पिडम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट में M 10 क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की । पराजित टीम की और से विवान जिंदल ने 25 रनो की पारी खेली आज का मैन ऑफ़ द मैच अरविन्द वर्मा को टूर्नामेंट सेक्रीटरी किशन कुमार बल्ली जी ने को दिया। M 10 क्रिकेट अकादमी 119 आल आउट इन 26 ओवर विवान जिंदल ने 25 अरविन्द वर्मा की घातक गेंदबाजी 4 विकेट 8 रन देकर अविनाश थापा 2/28 । SRK टेक्नोलॉजी 121/3/18.3 over अरविन्द वर्मा 44 रन नॉट आउट प्रतीक रमन 26 लक्ष्य दलाल 25 ।
समय भारत 24×7
स्पोर्ट्स डेस्क