लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता द्वारा 22 वां शिल्प ग्राम मेला 2023 का आयोजन

ग़ाज़ियाबाद। ग़ाज़ियाबाद राजनगर रामलीला मैदान में लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता द्वारा 22 वां शिल्प ग्राम मेला 2023 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पी.एम.ज़े.एफ लाइन इंटरनेशनल डायरेक्टर जीतेन्द्र चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर पी.एम.ज़े.एफ पंकज बिजलवान (डी जी), पी.एम.ज़े.एफ विनय सिशोदिया, पी.एम.ज़े.एफ विनय मित्तल भी उपस्थित रहे। शिल्प ग्राम मेले का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक है। लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता द्वारा कई वर्षों से साल शिल्प ग्राम मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। यह शिल्प ग्राम मेला एक ब्रांड बन गया हैं। इसके पीछे लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद एकता के प्रत्येक सदस्य की निष्ठा व लगन इस मेले को अनूठा बनाती है। यही कारण है रामलीला क़े बाद इसी शिल्प ग्राम मेले का इंतज़ार होता है। मेले में कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता हैं। जो इस मेले को अनोखा बनती हैं।
रंगारंग कार्यक्रम राजस्थानी नृत्य, फैंसी ड्रेस, हेल्थी फ़ूड कुकिंग, बेबी शो, आदि मेले के उद्घाटन के अवसर पर क्लब की सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हस्त शिल्प प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से आए हुए हस्त शिल्प कलाकारों ने अपने स्टाल लगाए हैं। परिधानों के अलावा सजावटी वस्तुएं और सौन्दर्य भी शामिल हैं। प्रदर्शनी के हस्त निर्मित उत्पादों को बहुत सराहा जाता हैं। महिलाओं के लिए करवा चौथ पर पूजा का आयोजन मेले का विशेष आकर्षण हैं। विभिन प्रकार के झूले व तरह तरह के पकवान भी हैं। इस अवसर पर क्लब की जोनल लां अनीता तलवार,चेयर पर्सन लां प्रीति सक्सेना, अध्यक्षा लां दीपिका असीजा, सचिव लां मोनिका गर्ग , कोषाध्यक्ष लां विजय लक्ष्मी शर्मा, पीआरओ लां वंदना राठी और लां रश्मि अग्रवाल के साथ-साथ सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7