भारत जीत के ‘सिक्सर ‘के साथ पहुंचा सेमीफाइनल में, इंग्लैंड को 100 रन से दी मात
लखनऊ। भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इंग्लैंड को को 100 रन से हराकर जीत का सिक्स लगाया है। इस जीत के साथ ही भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
भारत के 230 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियम लिविंगस्टन (27) ने बनाए। शमी ने चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, बुमराह ने तीन तो कुलदीप को दो विकेट मिला। एक विकेट जडेजा के नाम रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 229 रन लगाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, रोहित को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में डेविड विली ने तीन विकेट झटके।
भारतीय टीम 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. अब एक जीत उसकी जगह पक्की कर देगी। दूसरी ओर इंग्लैंड 6 मैचों में 5 हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7