चुकंदर का हलवा

सामग्री:-

चुकंदर- 2 (300 ग्राम)
घी- 2 से 3 टेबल स्पून
चीनी- ½ कप (100 ग्राम)
काजू- 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
बादाम- 8 से 10 (बारीक कटे हुए)
दूध- 300 मि. ली.
किशमिश- 1 टेबल स्पून
इलायची- 5 से 6

विधि:-

चुकन्दर को धोकर, छीलकर कद्दूकस कर लीजिए  पैन गरम करके इसमें 2 छोटी चम्मच घी डाल दीजिए घी पिघलने पर इसमें कटे हुए बादाम और काजू डाल दीजिए और हल्का सा रंग बदलने तक भून लीजिए भुने मेवों को प्लेट में निकाल लीजिए इनको सिर्फ 1 मिनिट लगातार चलाते हुए भूना गया हैपैन में 2 टेबल स्पून घी डाल दीजिए. घी के पिघलने पर कद्दूकस किया हुआ चुकन्दर डाल दीजिए इसे मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए 2 से 3 मिनिट भून लीजिए3 मिनिट भूनने के बाद, इसमें दूध डालकर मिक्स कर दीजिए इसे ढककर धीमी-मध्यम आंच पर 5 से 6 मिनिट पकने दीजिए5 मिनिट बाद, मिश्रण को चला दीजिए. हलवे को खुला ही थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए मध्यम आंच पर पका लीजिएइसी बीच, इलायची को छीलकर कूटकर पाउडर बना लीजिए हलवे पर पूरा ध्यान रखें. इसे प्रत्येक मिनिट में चलाते रहेंहलवे के गाढ़ा होने और चुकन्दर के नरम हो जाने पर् इसमें चीनी डालकर मिला दीजिए साथ ही किशमिश भी डालकर मिक्स कर दीजिए ताकि ये चुकन्दर के जूस में मिलकर फूल जाएं हलवा को लगातार चलाते हुए थोड़ा और पका लीजिएहलवा गाढ़ा दिखने पर इसमें मेवे डाल दीजिए थोड़े से मेवे गार्निशिंग के लिए बचा लीजिए साथ ही इलायची का दरदरा कुटा पाउडर भी डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए कुल 25 मिनिट में हलवा बनकर तैयार है. हलवा को प्याले में निकाल लीजिए स्वाद और सेहत से भरपूर चुकन्दर का हलवा तैयार है इसके ऊपर भुने हुए मेवे डालकर हलवे को गार्निश कीजिए हलवे को पूरी तरह ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज में रखकर् पूरे 7 दिन तक खा सकते

Sugar curd’s kitchen by Chef Srenu

WhatsApp 9936513737