पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रथ जारी,टॉप पर पहुंचा भारत
अहमदाबाद। अहमदाबाद में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 86 रन की तूफानी पारी खेली। पाकिस्तान से मिले 192 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने सिर्फ 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। इस बड़ी जीत का फायदा रोहित की पलटन को विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में भी मिला है। भारतीय टीम टेबल में अब नंबर वन पर पहुंच गई है।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत के खिलाफ पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है। वर्ल्ड कप में अब तक भारत से कोई वनडे मैच नहीं जीत सकी है। पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को अहमदाबाद में मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं। हर बार भारतीय टीम को ही जीत मिली है। यानि वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। इस बार बाबर आजम की कप्तानी में जीत की कुछ उम्मीद थी। लेकिन टीम का हाल उम्मीदों के विपरीत हुआ।