बिहार के बक्सर में आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उत्तरी
बक्सर। बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीरेल हो गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 1 बोगी पलट गई और 2 एसी कोच ट्रेक से उतर गए. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
बिहार के बक्सर जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। जहां दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन के 6 डिब्बे डीरेल हुए हैं। इस ट्रेन के 6 डिब्बे डीरेल हुए हैं। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए है। घायलों में से करीब 20 लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। बाकी, घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 6 कोच डीरेल हुए हैं, जिसमें 2 एसी कोच भी शामिल हैं। हादसा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के धिकारी और राहत बचाव टीम पहुंची हैं। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7