डीपीएस में मनाया गया वर्ल्ड स्माईल डे, कर्मचारियों के चेहरे पर बिखेरी खुशी
गाजियाबाद। डीपीएस इंदिरापुरम में शुक्रवार को वर्ल्ड स्माइल डे मनाया गया। कक्षा 6 के विद्यार्थियों के लिए एक गतिविधि आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने स्कूल के सहायक कर्मचारियों के लिए सुंदर स्माइली बैज बनाए। स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने बताया कि हर साल अक्टूबर के फर्स्ट वीक के पहले शुक्रवार को वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 6 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि मुस्कुराहट में बहुत ताकत और इसी कारण हर साल वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाता है। स्कूल में विभिन्न भी गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को खुश रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सभी ने गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया और सम्मान तथा कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में बैज व कैंडी वितरित करके सहायक कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी, कर्मचारी स्कूल का अहम हिस्सा हैं, अंत में प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को वर्ल्ड स्माईल डे की बधाई दी।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7