बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ने जीता बी आर शर्मा क्रिकेट कप का खिताब
गाजियाबाद। मेन ऑफ दा मैच विपुल की घातक गेंदबाजी 4 विकेट 13 रन देकर शौर्य आधना 3 विकेट 8 रन देकर अमृत श्रीवास्तव 39 के शानदार खेल की बदौलत बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ने सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड गाजियाबाद में खेले जा रहे बी आर शर्मा क्रिकेट अंडर 14 टूर्नामेंट में टी एन एम अकैडमी को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता प्रजीत टीम की ओर से कृष गुप्ता 36 का खेल शानदार रहा ।
आज टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण किशन कुमार बल्ली जी ने किया आरुष गुप्ता बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बोलर विपुल, ओर बेस्ट आल राउंडर अबीर सूदन को दिया गया। टी एन एम 62 आल आउट 19 ओवर कृष 36 विपुल की घातक गेंदबाजी 4 विकेट 13 रन देकर शौर्य आधना 3 विकेट 8 रन देकर, बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल नोएडा 68 पे 3 17 ओवर में अमृत श्रीवास्तव 39 ।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7