गार्गा क्रिएशन्स द्वारा इमर्जिंग टैलेंट फेस्ट का आयोजन किया गया |

गाजियाबाद। पुराना बस स्टैंड स्थित नवयुग मार्किट के अनंत बैंक्वेट हॉल मे गार्गा क्रिएशंस के सौजन्य से नृत्य सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गार्गा क्रिएशंस के संस्थापक रोहित राजपूत ने बताया कार्यक्रम मे लगभग 60 प्रतिभागियों ने अलग अलग शहरों से आकर प्रतिभाग किया जिसमे छोटे बच्चो मे एंजेल राजपूत, अश्विक, अनन्य अव्वल रहे व बड़े बच्चो मे तुषार, विक्की पॉप अव्वल रहे। बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ द डे का ख़िताब गौरव यादव ने जीता। रोहित राजपूत के अनुसार उनकी संस्था समय समय पर बच्चो, युवाओं व महिलाओं के लिए अनेक प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आये है और आगे अभी बहुत सुन्दर कार्यक्रमों का आयोजन होने वाला है कार्यक्रम की आयोजन कर्ता रिया सिंह ने मुख्य अतिथि ममता गुप्ता (अध्यक्ष : माया चैरिटेबल ट्रस्ट) व प्रख्यात मंच संचालिका नीता भार्गव जी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप् नितिन शर्मा जी(एन एस एस एंटरटेनमेंट), विशिष्ट अतिथि डॉ.मोनिका कौशिक जी ( डायरेक्टर – रिद् म ऑफ आर्ट्स), ज्योति तोमर जी (सुनहेरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट), दीप्ती अरोरा जी (उपाध्यक्ष : गांधी नगर मंडल बीजेपी), संजय राणा जी, अमित वर्मा जी(रह्यतम डांस अकादमी), अनिल अरोरा जी(अध्यक्ष : खत्री सभा ग़ज़ियाबाद), गजेंद्र रावत( संस्थापक : गाहिमा) आदि गणमान्य लोगो को संस्था के पदाधिकारियो द्वारा सम्मानित किया गया। विशेष रूप से कशिश सिंह, श्रेय चौहान, अंकित वालिया, इशांत राणा, सागर राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7