विजय पब्लिक स्कूल व रिदम् ऑफ आर्ट्स द्वारा गाज़ियाबाद मे किया गया कला प्रतियोगिता का आयोजन
गाजियाबाद। विजय पब्लिक स्कूल व रिदम ऑफ आर्ट्स द्वारा कला प्रतियोगिता बड़े ही धूम धाम से विजय पब्लिक स्कूल के हॉल मे आयोजित की गई। आयोजनकर्ता डा. मोनिका कौशिक के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती मितलेश शर्मा जी ने सभी विजेताओं को सम्मान देकर पुरस्कृत किया एवम गाँधी जी के आदर्शो पर चलने का मार्ग बताया। अतिथि के रूप मे श्री सुरेंद्र कौशिक जी (एल आई सी) ,उमेश भडाना जी (मेकओवर स्टूडियो) , प्रिया शर्मा जी ,निशा शर्मा (नमो पिज़्ज़ा) , निधि नौटियाल (योगा एक्सपर्ट ) स्वाति गुप्ता जी (साहिबाबाद शाखा प्रमुख रिदम ऑफ आर्ट्स) आदि अतिथीगण उपस्थित रहे.
डॉ राजकमल शर्मा जी निर्णयक के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे विशेष रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष शर्मा जी एवम उप प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया शर्मा जी का मुख्य सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती निशा चौधरी जी ने किया। जाग्रति गर्ग ने ऑन द स्पॉट लोगो की प्रतिभागिता सुनिश्चित की।
रिदम ऑफ आर्ट्स की टीम ने सभी बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे आध्या, प्रतिभा, ज्योती जी एवम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7