रुड़की उत्तराखंड में श्री 1008 श्री अलवर वाले बाबा का शुभ आगमन
रुड़की। श्री 1008 श्री अलवर वाले बाबा का शुभ आगमन महानगर रुड़की उत्तराखंड हर मिलाप धर्मशाला साकेत में हुआ। श्री महाराज के शुभ आगमन पर भव्य कार्यक्रम एक आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन सुंदरकांड का पाठ श्री महाराज के द्वारा किया गया। श्री अलवर वाले बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों का एक जनसैलाब देखने को मिला। श्री अलवर वाले बाबा के दर्शन करने के लिए भक्त बहुत दूर-दूर से रुड़की पहुंचे और बाबा के हाथों से प्रसाद लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7