ग़ाज़ियाबाद इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा एक रक्तदान व नेत्र जाँच शिविर लगाया गया।
गाजियाबाद। ग़ाज़ियाबाद इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा एक रक्तदान व नेत्र जाँच शिविर रोटरी भवन गांधीनगर पर लगाया गया ।शिविर के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष अनूप राठी ने बताया कि यह शिविर देश के अमर शहीदों को समर्पित है । उनकी संस्था इस तरह के शिविर समय समय पर लगाती रहती है क्योंकि आजकल डेंगू व मलेरिया जैसे बुखार का प्रकोपबहुत ज़्यादा चल रहा है । जिसके कारण रक्त आवश्यकता बहुत बढ़ गई है जबकि उपलब्धता कम है । इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह कैम्प लगाया गया है ।
इस शिविर में संस्था के सदस्यों के साथ साथ बड़ी संख्या में जागरूक नागरिकों ने भी रक्तदान किया शिविर में 80 से ज़्यादा रक्तदाताओं ने रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । काफ़ी संख्या में लोगों ने नेत्र जाँच करवाई । रक्त दान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर 6 महीने में रक्त दान कर सकता है । रक्त दान से कोई कमज़ोरी या परेशानी नहीं होती उलटा रक्त दान के से अनेक फ़ायदे हमें मिलते है अतः सभी को रक्त दान करना चाहिए।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7