रेलवे पुलिस को मिली सफलता ट्रेनों में जेवर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
गाजियाबाद| रेलवे पुलिस को मिली भारी सफलता पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला के आदेशानुसार रेलवे उपाधीक्षक सुदेश गुप्ता के निर्देशन व थाना प्रभारी अनुज मलिक के नेतृत्व में ट्रेनों में बैगों व पर्सों से जेवर साफ करने वाली दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति को धरदबोचा है
इस बाबत सीओ रेलवे सुदेश गुप्ता ने बताया की कुछ समय से रेलवे पुलिस को तीन,चार यात्रियों के बैगों से जेवरों के गायब होने की सूचना प्राप्त हुइ थी वहीं 16 ता० की रात्रि को शताब्दी ट्रेन से उतर कर घर जाते समय पीएसी में तैनात क०कमांडर रविन्द्र सिंह की पत्नी के पर्स से लाखों रुपए के जेवरों पर गिरोह ने हाथ साफ कर फरार हो गए जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज एसओजी व मुखविरों की मद्द से कयी दिनों से रेलवे स्टेशन पर घूम रहे गिरोह को शक के आधार पर धर दबोचा व थोड़ी सख्ती करने पर अपना अपराध कबूल किया पूछने पर सौरभ शर्मा, फिरोजाबाद निवासी व दोनों महिलाएं पदमीना खांन, एवं कीर्ति कल्याण पुरी दिल्ली में किराए पर रह कर कयी वर्षों से चोरी के लिए गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर महाराष्ट्र, बिहार, आदि सहित बड़े स्टेशनों पर कार्य को अंजाम देते और फरार हो जाते थे इनके खिलाफ लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज है इनके पकड़े जाने से लगभग पांच लाख रुपए के जेवर बरामद किए गए हैं इनको पकड़ने वाले पुलिस टीम उ०नि०, राजेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, राजबीर सिंह, सर्वेश कुमार,उधम सिंह,ब्रज सिंह, एएसआई सीआईबी राम प्रसाद दिल्ली हैड, पुष्पेन्द्र,शशी वेन्द्र, संद्वीप,अनुज,का०, गिरिश,नूर बानो, सुनीता,आरपीएफ रेनू, संजीव आदि के कार्य की भरपूर प्रशंसा की गयी |
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7