गाजियाबाद में 12 घंटे बाद पकड़ा गया 10 फीट लंबा अजगर
गाजियाबाद| गाजियाबाद के कस्बा डासना में पेड़ पर चढ़े अजगर को देखने और पकड़ने के लिए लोग करीब 12 घंटे तक डटे रहे। वे पूरी रात पेड़ के नीचे पहरा देते रहे, ताकि अजगर उतरकर कहीं छिप न जाए। सुबह वन विभाग की टीम ने पहुंचकर करीब 10 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। आज उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। हालांकि ये पता नहीं चल सका कि आबादी के बीच अजगर पेड़ पर कैसे पहुंच गया|
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7