लोनी क्षेत्र से माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी से भेंट कर गाजियाबाद नाम परिवर्तन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई|

गाजियाबाद | नंदकिशोर गुर्जर जी को गाजी शब्द को देश निकाला हो अभियान के अंतर्गत अब तक मिले जनसमर्थन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई| जिसमें टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर पर मिले भारी संख्या में मिस्ड कॉल से समर्थन हवन श्रंखला में 100 हवन अलग अलग स्थानों पर अलग संगठन द्वारा करने विभिन्न क्षेत्रों में हजारों नागरिकों की मानव श्रंखला सहित लगभग 150 प्रमुख सक्रिय सामाजिक व्यापारिक नागरिक संगठनो का समर्थन समस्त जनप्रतिनिधियों का खुला समर्थन मिल रहा है| इसके बावजूद आतताई के नाम सम्मानित करता नाम अठारहवीं शताब्दी से आज इक्कीसवीं शताब्दी में भी चल रहा है| संदीप त्यागी रसम ने जुझारू विधायक नन्द किशोर गुर्जर से जानना चाहा कि पर्दे के पीछे क्या कोई अड़चन डाल रहा है| अगर आपके संज्ञान में ऐसा कुछ भी हो तो आप हम सबको वह जानकारी दे दीजिए जनसामान्य इसकी जानकारी पाकर उस व्यक्ति की ईंट से ईंट बजा देंगे जनता में नाम परिवर्तन में देरी होने से भारी रोष है|
विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का समर्थन करते हुए शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर बातचीत करने का आश्वासन दिया| इस अवसर पर विधायक नन्द किशोर गुर्जर से सुप्रसिद्ध सामाजिक व्यापारिक नेता पंडित अशोक भारतीय ने माननीय मुख्यमंत्री जी से समय लेकर गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान के शिष्टमंडल की वार्ता कराने का निवेदन किया| पंडित अशोक भारतीय के प्रस्ताव को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्वीकार करते हुए शीघ्र ही समय लेकर स्वयं जिले के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर संदीप त्यागी रसम के नेतृत्व में शिष्टमंडल की मुलाकात कराने का आश्वासन दिया| संदीप त्यागी रसम ने नाम परिवर्तन अभियान के समर्थन में जिले की विधानसभा क्षेत्रवार सभी मतदान केन्द्रों पर गली मोहल्ले बाजारों बस्तियों में शीघ्र ही हस्ताक्षर अभियान व जन चौपाल लगाकर अभियान को तेज करने की घोषणा करते हुए सभी सहयोगी साथियों सहित नाम परिवर्तन हेतु समर्थन कर रहे संगठन प्रमुखो से इस विषय पर सहयोग मांगा| विधायक नन्द किशोर गुर्जर से बातचीत के अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय सौरभ यादव विनोद कुमार सैंगर पीपी सिंह एम के त्यागी वीरेंद्र कंडेरे आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7