47वीं वाहिनी पी०ए०सी० टास्क फोर्स गाजियाबाद के प्रांगण में तेज हवाओं के बीच हुआ भव्य दीक्षान्त समारोह का आयोजन |
गाजियाबाद| 47वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद के प्रांगण में प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तर-प्रदेश पीएसी को मिले 82 जवान। यह सभी जवान उत्तर प्रदेश की विभिन्न पीएसी वाहिनियों में नियुक्त होगें । उ०प्र० पीएसी के जवानों का प्रशिक्षण माह फ़रवरी 2023 से इस वाहिनी में चल रहा था। छः माह का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण कर आज दिनांक 31.07.2023 को भव्य दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा सिंह सेनानायक 47 वी वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद, की अध्यक्षता एवं सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी, टास्क फोर्स, गाजियाबाद, श्री सुरेश कुमार की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आशीष वचन एवं कुशल मार्गदर्शन पर चलने हेतु प्रेरित किया तथा कर्तव्य पालन एवं ड्यूटी के प्रति ईमानदारी सतर्कता की शपथ दिलायी गयी।
सभी 82 जवानों में से सर्वांग सर्वोत्तम का खिताब चेस्ट नं0-44 विक्रम सिंह , प्रथम समूह (अन्तःविषय) का खिताब चेस्ट नं0-24 नमों नारायण भानू , द्वितीय समूह में चेस्ट नं0 38 दीपक कुमार प्रदीप कुमार , तृतीय समूह में चेस्ट नं० 24 नमों नारायण , चतुर्थ समूह में चेस्ट नं0 82 अमित, पंचम समूह में चेस्ट नं0 47 रिपुदमन तथा बाहय विषय में शारीरिक प्रशिक्षण में प्रथम चेस्ट नं0 01 विनय कुमार , पदाति प्रशिक्षण में चेस्ट नं0 05 गौरव कुमार शुक्ला , शस्त्र प्रशिक्षण में चेस्ट नं0 71 पुष्पेन्द्र कुमार, फील्ड क्राफ्ट में चेस्ट नं0 23 दीपक कुमार विजेन्द्र, साक्षात्कार में प्रथम चेस्ट नं0 65 सचिन कुमार राय धर्मवीर, परेड कमाण्डर प्रथम चेस्ट नं0 36 मुकेश कुमार, परेड कमाण्डर द्वितीय चेस्ट नं0 72 शिववृत सिंह एवं परेड कमाण्डर तृतीय चेस्ट नं0 45 अमित विश्वकर्मा को ट्रॉफी व प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जवानों के उत्साह एवं जोश के आगे तेज हवायें भी परेड के भव्य प्रदर्शन को भी फीका न कर सकी एवं भव्य साज-सज्जा देखते ही बनती थी। मुख्य अतिथि सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी, टास्क फोर्स, गाजियाबाद, श्रीमती सुधा सिंह (IPS) द्वारा अपने सम्बोधन से जवानों में पूर्ण जोश व उत्साह भर दिया गया।
इस अवसर पर वाहिनी चिकित्सा अधिकारी श्री नीरज कुमार, श्री अखिलेश कुमार शिविरपाल, श्री चेतराम मीणा, आर०टी०सी० प्रभारी, श्री मोमराज सिंह सूबेदार मेजर, श्री राजपाल सिंह सहायक शिविरपाल, एवं गणमान्य अतिथि व पत्रकार बन्धु भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7