एनएच 9 हादसे के पीड़ित यादव परिवार से मिले – यति सूर्यानंद नारायण गिरि
श्रृंग ऋषि महादेव धाम आश्रम के महंत यति सूर्यानंद नारायण गिरि जी आज मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव धनपुर पहुंचकर NH 9 गाजियाबाद एक्सप्रेसवे सड़क हादसे के पीड़ित परिजनों से भेंटकर अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दर्दनाक हादसे ने मन को व्यथित कर दिया है। हादसे में नरेंद्र यादव, अनीता, दीपांशु यादव, हिमांशु, बबीता यादव और परी ने अपनी जान गंवाई।
यति जी ने कहा मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवगंत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देकर शान्ति प्रदान करें साथ ही पीड़ित परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की हिम्मत प्रदान करें|
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7