19 साल बाद सावन पर यह अद्भुत शुभ संयोग
शिवपुराण के अनुसार, सावन का महीना बेहद खास माना जाता है. क्योंकि इस माह को भगवान शिव के सभी भक्त कावड़ के रूप में मनाते हैं. सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होने वाला है. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. इस बार सावन 59 दिनों के रहेगा.
19 साल बाद सावन पर ये शुभ संयोग
इस साल का सावन बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि इस बार सावन 59 दिनों के रहेंगे. यह संयोग लगभग 19 साल बाद बनने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है.
अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा.
10 जुलाई- सावन का पहला सोमवार
17 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार
24 जुलाई- सावन का तीसरा सोमवार
31 जुलाई- सावन का चौथा सोमवार
07 अगस्त – सावन का पांचवा सोमवार
14 अगस्त- सावन का छठा सोमवार
21 अगस्त- सावन का सातवां सोमवार
28 अगस्त- सावन का आठवां सोमवार
31 अगस्त- सावन समाप्त
अधिकमास की तिथि
18 जुलाई- सावन का अधिकमास शुरू
16 अगस्त- सावन के अधिकमास
Astro Vedika
WhatsApp number
8127711387