राजकुमार उर्फ राजू बने आजाद समाज पार्टी काशीराम के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष
गाजियाबाद| प्राणगढ़ी मालीवाड़ा निवासी राजकुमार उर्फ राजू को आजाद समाज पार्टी काशीराम का नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बनाया गया। जिसमें शामिल पार्टी के सभी बड़े नेता लोग मौजूद रहे व काफी संख्या में भीड़ मोके पर मौजूद रही। राजकुमार ने सबसे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को माला पहनाकर बाबा साहब को नमन किया। उसके बाद लोगो ने जय भीम के नारे लगाए । आजाद समाज पार्टी से बने जिला अध्यक्ष राज कुमार का गाजियाबाद के लोगो ने ढोल बजाकर व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश गौतम, लोकेश गौतम, सद्दाम उमर, अरबाज़ खान(डैनी), अनीस खान, चौधरी उस्मान आदि कार्यकताओ सहित स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर आज़ाद समाज पार्टी(कांसीराम) की महिला मण्डल अध्यक्ष शैलजा मैडम सहित कई महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7